आजाद सिपाही टीम
बेतिया/सीवान। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए बिहार के पूर्वी चंपारण में मधुबनी, पिपरा और पश्चिमी चंपारण के बेतिया और सीवान में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, घुसपैठिये कांग्रेस के लिए वोट बैंक हो सकते हैं, लेकिन हमारे लिए तो वे सुरक्षा का सवाल है। उन्होंने कहा कि एक जमाना था, जब राहुल बाबा एंड कंपनी की सरकार थी, तो पैसों के अभाव में गरीब बेटा अपने पिता का इलाज नहीं करा पाता था। मोदी जी की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लाकर गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का काम किया है। उन्होंने कहा, एयर स्ट्राइक के बाद दो जगह मातम छाया था, एक पाकिस्तान में और दूसरा ये गठबंधन वाले राहुल बाबा एंड कंपनी के यहां। ये कांग्रेस पार्टी आतंकियों से इलू-इलू कर सकती है, हम नहीं कर सकते। हमारी नीति स्पष्ट है, वहां से गोली आयेगी तो यहां से गोला जायेगा।
बिहार में महागठबंधन और राजद पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि गठबंधन वाले देश को सुरक्षित नहीं कर सकते हैं। बिहार में लालू, राबड़ी के शासन में लोगों ने जंगल राज देखा है। नीतीश जी और सुशील मोदी के आने के बाद बिहार विकास के रास्ते पर चल पड़ा है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी ने एनआरसी के तहत देश से घुसपैठियों को निकालने की तैयारी की, तो राहुल बाबा फिर मैदान में आ गये कि इन्हें मत निकालो। राहुल बाबा कान खोल कर सुन लो। आपके लिए ये वोट बैंक का सवाल हो सकता है, हमारे लिए यह देश की सुरक्षा का सवाल है। शाह ने कहा कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद राहुल बाबा एंड कंपनी सबूत मांगने लगी। इनमें अगर थोड़ी भी अक्ल होती, तो पाकिस्तान का टीवी चैनल खोल कर देख लेते। वहां के लोगों का रोना सुन कर इन्हें सबूत खुद मिल जाएगा। राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 55 साल तक देश में राहुल बाबा के परिवार ने शासन किया। 15 साल तक लालू-राबड़ी ने बिहार में शासन किया, लेकिन बिहार के विकास के लिए इन लोगों ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि कश्मीर से धारा 370 हटाओ और राहुल बाबा कहते हैं कि देशद्रोह की धारा हटाओ। राहुल बाबा, लालू-राबड़ी को जो कहना हो कहें, नरेंद्र मोदी जी के शासन में जो भारत माता के टुकड़े करने की बात करेगा, उसकी जगह जेल की सलाखों के पीछे होगी। उन्होंने कहा कि देश में जो मोदी- मोदी का नारा लग रहा है, वह देश की जनता का अंत:मन से मोदी जी को आशीर्वाद है। इस नारे का कारण है कि 70 साल से जनता ऐसे नेता की राह देख रही थी, जो अपने और अपने परिवार के नहीं, देश के लिए अपना जीवन लगा दे। जनता को मोदी जी के रूप में वह नेता मिला है।
भाजपा अध्यक्ष ने लालू-राबड़ी पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि लालू-राबड़ी ने 15 साल तक बिहार को जंगल राज की लैबोरेटरी बनाने का काम किया था। एनडीए की सरकार ने इसे विकास की लैबोरेटरी बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा, मैं बिहार के लोगों को पूछना चाहता हूं कि आपको विकास का राज चाहिए या जंगल राज? शहाबुद्दीन का आतंक चाहिए या नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार का सुशासन चाहिए? गठबंधन वालों ने भय का माहौल बना कर यहां के विकास को रोकने का काम किया है। शाह ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने पिछले पांच साल में देश के गरीबों, किसानों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, युवाएं के कल्याण के लिए 133 योजनाएं बनायीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version