पटना। बिहार की राजधानी के समनपुरा इलाके में रहने वालीं जुड़वा बहनें सबा और फरहा, जो सिर से जुड़ी हुई हैं, उन्होंंने आज अलग-अलग मतदान किया। इन्हें पहले ही चुनाव आयोग की ओर से अलग-अलग मतदान करने की इजाजत मिल गयी थी।
दोनों ने मतदान करने के बाद स्याही लगी उंगली भी दिखायी। सबा और फरहा की कहानी हाल में चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी। उन्हें सर्जरी के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया था, लेकिन प्रयास सफल नहीं हुआ। जिला मजिस्ट्रेट कुमार रवि ने बताया, नियमानुसार गोपनीयता के कारण दो लोग एक ही समय वोटिंग नहीं कर सकते। सबा और फरहा आपस में जुड़ी होने के बावजूद एक-दूसरे को देख नहीं सकतीं। दोनों के सिर अलग-अलग दिशा में हैं, इसलिए उन्हें अलग-अलग वोटिंग अधिकार देने में गोपनीयता का नियम भंग नहीं हो रहा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version