रांची। राजधानी के पुंदाग स्थित IIM पुल के पास शनिवार को एक बड़ी लापरवाही के कारण बिजली व्यवस्था ठप हो गई। पुल के नीचे से गुजर रहे 33 KV हाई वोल्टेज केबल में भीषण आग लगने से पुंदाग, पिस्का मोड़ और आसपास के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। कड़ाके की ठंड के बीच बिजली गुल होने से हजारों उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कैसे लगी आग? बिजली विभाग के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, ठंड से बचने के लिए पुल के ऊपर ट्रक चालकों या राहगीरों ने आग जलाई थी। काम खत्म होने के बाद जलती हुई आग (कोयला या लकड़ी) को बुझाने के बजाय सीधे पुल के नीचे फेंक दिया गया। आग सीधे वहां से गुजर रहे अंडरग्राउंड केबल के उस हिस्से पर गिरी जो पुल के पास जमीन के ऊपर था। इससे केबल ने आग पकड़ ली और पूरी लाइन ट्रिप कर गई।

बहाली की कोशिशें तेज घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के इंजीनियरों और तकनीकी कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुँच गई है। क्षतिग्रस्त केबल को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केबल काफी बुरी तरह जला है, जिसे बदलने या मरम्मत करने में समय लग सकता है। देर शाम तक प्रभावित इलाकों में बिजली बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version