कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच का सियासी संग्राम चरम पर पहुंच गया है। आम चुनाव के अंतिम दौर का प्रचार एक दिन पहले गुरुवार रात को खत्म होने के पहले तक टीएमसी और भाजपा के बीच टकराव उस वक्त नये मोड़ पर पहुंच गया, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जेल में डालने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं, उन्होंने चुनाव आयोग को भी खूब खरी-खोटी सुनायी और उसे भाजपा का भाई तक कह डाला। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दमदम में चुनावी रैली को संबोधित किया और कहा कि बंगाल में ममता दीदी गुंडों का सहारा ले रही हैं। उन्होंने दो टूक कहा, मुझे मौत ने न डरायें, क्योंकि मैं मौत को हथेली में लेकर चलता हूं। इधर चुनाव आयोग द्वारा बंगाल में प्रचार का समय घटाने और गृह सचिव समेत कई अफसरों के तबादले पर तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जबकि भाजपा ने और अधिक कड़े कदम की मांग की है। उधर कांग्रेस ने इस फैसले को ‘मोदी कोड आॅफ मिसकंडक्ट’ करार दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version