आजाद सिपाही संवाददाता
मेदिनीनगर। भाकपा माओवादियों की एक बड़ी हिंसक कार्रवाई की साजिश को नाकाम करते हुए सीआरपीएफ 134वीं बटालियन ने बुधवार को हथियार और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है। नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ एवं पलामू पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सर्च आॅपरेशन के क्रम में माओवादियों द्वारा गुफा में छुपाकर रखे गये 13 बम, 05 राइफल, 03 बंदूक, 01 रिवॉल्वर एवं 05 राउंड गोली के साथ बड़ी मात्रा में जिलेटिन, तार, एवं नक्सलियों की वर्दी बरामद किये गये हैं। उक्त हथियार एवं विस्फोटकों की बरामदगी जिले के पिपरा थाना के सिरनिया डैम से 01 किमी दूर उत्तर दिशा में स्थित बगसरा पहाड़ी की एक गुफा से हुई है। इसकी पुष्टि सीआरपीएफ कमांडेन्ट एडी शर्मा एवं पलामू के एसपी इंद्रजीत माहथा ने की है। जानकारी के अनुसार माओवादियों द्वारा भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक छुपाये जाने की मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ एवं पलामू पुलिस द्वारा सहायक कमांडेंट रूपेश कुमार के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान बगसरा पहाड़ी की एक गुफा में छुपाकर रखे गये 315 बोर के 05 राइफल, 12 बोर की 03 बंदूक, 01 रिवॉल्वर, 315 की 05 राउंड गोली, 09 केन बम, 04 सिलेंडर बम, 11 पैकेट जिलेटिन स्टीक, 250 मीटर कॉडेक्स तार, 200 मीटर इलेक्ट्रिक तार एवं 02 काली वर्दी बरामद किये गये। इस संबंध में कमांडेंट शर्मा ने बताया कि सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बरामद किये गये विस्फोटक एवं हथियारों का उपयोग माओवादियों द्वारा हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान किसी हिंसक वारदात को अंजाम देने में किया जाना था, लेकिन चुनाव के समय सुरक्षाबलों की कड़ी चौकसी के कारण माओवादी किसी कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा सके और सारे विस्फोटक और हथियार रखे रह गये। गौरतलब हो कि बिहार की सीमा से सटा पूरा पहाड़ी इलाका माओवादियों का गढ़ रहा है। यहां कुख्यात नक्सली नितेश यादव, अभिजीत यादव, सीता राम रजवार आदि भ्रमणशील रहते हंै। बताया गया कि इसके पूर्व भी 21 फरवरी को पीपरा थाना क्षेत्र की मंजूरा पहाड़ी से माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गये भारी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटकों को सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस ने बरामद किया था। उक्त हथियारों को समय पूर्व बरामद कर लिये जाने के कारण सुरक्षा बलों को किसी बड़ी क्षति से बचाया जा सका है।
माओवादियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता
Previous Articleग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर सह समर कैंप का समापन
Next Article प्रदीप यादव का विवादों से चोली-दामन का साथ