New Delhi: जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में देश और गुजरात का मान बढ़ाया है। इस समय पूरी दुनिया में मोदी-मोदी की गूंज है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के समक्ष पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। आतंकवाद को रोकने से लेकर आम आदमी के लिए किये गये नरेंद्र मोदी के काम गिनाये। उन्होंने कहा कि दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपने घर आये हैं। उन्होंने लोगों से कहा, इतना जोर से चिल्लाइये कि आवाज पश्चिम बंगाल तक पहुंचे। अमित शाह ने कहा कि अहमदाबाद नगर निगम के अंदर भगवा लहराया था और वहीं से भाजपा की जीत की शुरुआत हुई थी। शाह ने कहा कि पूरे संसार के अंदर नरेंद्र मोदी ने डंका बजा दिया है।
मोदी ने पूरी दुनिया में गुजरात का मान बढ़ाया: शाह
Previous Articleदुनिया का पहला सुपर 5G सिम, 128GB स्टोरेज
Next Article स्मृति के करीबी की हत्या, आरोप कांग्रेस पर
Related Posts
Add A Comment