आजाद सिपाही संवाददाता
मेदिनीनगर। पलामू के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक से ढाई लाख रुपये की लूट हुई है। मसिहानी में संचालित इलाहाबाद बैंक में बुधवार को दिनदहाड़े पांच नकाबपोश अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया। घटना के बाद बैंक और पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गये हैं।
ग्राहक बनकर बैंक में दाखिल हुए लुटेरे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे दो मोटरसाइकिलों से पांच अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में घुसे। उस समय आठ से दस ग्राहक बैंक के अंदर थे। अपराधी अपने चेहरे ढके हुए थे। गर्मी का मौसम होने के कारण चेहरा ढके रहने पर किसी को लूटपाट से पहले संदेह नहीं हुआ। अंदर आते ही अपराधियों की हरकत तेज हो गयी। सभी ने हथियारों की नोंक पर ग्राहक, कैशियर हरिश्वर तिवारी, शाखा प्रबंधक रोमन टुपी एवं अन्य स्टॉफ को कब्जे में ले लिया। बाद में कैश काउंटर से लाखों रुपये लूटे और चलते बने। इलाहाबाद बैंक छत्तरपुर मुख्यालय में ही संचालित है। एनएच 98 से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। छत्तरपुर में हाईस्कूल मोड़ से बैंक का रास्ता जाता है। मसिहानी के उरांव टोला स्थित पंचायत भवन में बैंक का संचालन किया जाता है। पिछले चार वर्ष से यहां शाखा चल रही है। शाखा प्रबंधक रोमन टुपी ने बताया कि अपराधियों की संख्या पांच थी। सभी अपने चेहरे को गमछा से ढक रखे थे। बैंक परिसर में आते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हथियार दिखाकर कैश काउंटर से 2 लाख 50 हजार रुपये की लूट की। सारे पैसे कैश काउंटर से लूटे गये हैं। अपराधी बैंक में 1 बजकर 3 मिनट पर दाखिल हुए और 1 बजकर 10 मिनट पर लूटपाट कर बाहर निकल गये।
लूटपाट करते अपराधी सीसीटीवी में हुए कैद
बैंक में सीसीटीवी लगा हुआ था। घटना की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गयी है। सूचना पर मौके पर पहुंचे छत्तरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू सिंह, थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी में चेहरा ढके बदमाश घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं। उनकी पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। सभी कम उम्र के नजर आते हैं। लूटपाट के बाद सारे अपराधी मंदेया गांव की ओर भाग निकले।