New Delhi : . काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार 10वीं में 98.54% विद्यार्थी पास हुए, जबकि 12वीं में 96.52% विद्यार्थियों ने सफलता पाई है। 10वीं की परीक्षा 22 फरवरी से 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 4 फरवरी से 25 मार्च तक हुई थी। दोनों परीक्षाओं में 2.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे। रिजल्ट सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org पर देख सकते हैं। 12वीं में कोलकाता के देवांग और बेंगलुरु की विभा ने 100 परसेंटाइल हािसल किया। 10वीं में मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने टॉप किया, 99.60% अंक हासिल किए। दोनों परीक्षाओं में 2.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version