पानीपत : रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने का दुस्साहस तीन युवकों को भारी पड़ गया और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। हरियाणा के पानीपत पार्क के करीब रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे तीन युवकों को पैसेंजर ट्रेन ने रौंद दिया। मृतकों की पहचान चमन, सनी और किशन के रूप में हुई है जो यूपी के अलीगढ़ के निवासी थे और रिश्तेदार थे। इनके साथ एक और दोस्त दिनेश भी मौजूद था, जिसने ऐन मौके पर ट्रैक से अलग होकर अपनी जान बचाई। चारों दैनिक मजदूर के रूप में काम करते थे और एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए पानीपत आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चारों युवक रेलवे ट्रैक पर घूम रहे थे और आधे घंटे से भी ज्यादा वक्त से एक-दूसरे की तस्वीरें क्लिक कर रहे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version