नई दिल्ली: गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नए मंत्रिमंडल के साथ राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनियता की शपथ ले रहे थे। इस अवसर पर अहम विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को ट्विवटर पर उनकी दूसरी पारी के लिए बधाई दी। कांग्रेस ने बधाई देते हुए इस ट्वीट में यह भी लिखा कि वह भारत और इसके नागरिकों की प्रगति और विकास में नई सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं।

नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नई कैबिनेट के मंत्रियों को बधाई। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और भारत और उसके नागरिकों की प्रगति और विकास के लिए साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version