New Delhi : प्रतिभाशाली युवाओं को सशस्त्र बलों को जॉइन करने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से शॉर्ट सर्विस कमिशन को अधिक आकर्षक बनाने की तैयारी की जा रही है। लंबे समय से इस पर विचार चल रहा था, लेकिन अब सशस्त्र बल जल्दी ही इस पर फैसला ले सकते हैं। शॉर्ट सर्विस कमिशन के आकर्षक पैकेज के तहत युवाओं को पेड स्टडी लीव से लेकर 10 या 14 साल का कार्यकाल पूरा होने पर एक अच्छी रकम देने का फैसला लिया जा सकता है।
रक्षा सूत्रों का कहना है कि सशस्त्र बल अधिकारियों की कमी और काडर को पुनर्गठित करने के मकसद से इस पैकेज को लाने की तैयारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक इस पैकेज को तैयार करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। इसके तहत 10 लाख में सर्विस छोड़ने अधिकारियों को 17 लाख रुपये तक मिलेंगे। हर साल की दो महीने की सैलरी उन्हें जोड़कर दी जाएगी। इसके अलावा 14 साल के कार्यकाल को पूर्ण करने पर यह रकम 38 लाख होगी। इसके तहत शुरुआती 10 सालों तक के लिए प्रति वर्ष दो माह की सैलरी और आखिरी के 4 सालों 4 माह की सैलरी दी जाएगी।