नयी दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने शपथ लेकर अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया। राष्टÑपति भवन के प्रांगण में गुरुवार शाम को आयोजित एक भव्य समारोह में राष्टÑपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। देश-विदेश के करीब आठ हजार अतिथियों और गणमान्य लोगों के सामने मोदी ने जैसे ही शपथ लेने के खड़े हुए, आकाश तालियों से गूंज उठा। लोगों ने भारत माता की जय का नारा भी लगाया। करीब तीन मिनट तक शपथ पत्र पढ़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया। उसके बाद उन्होंने राष्टÑपति का अभिवादन किया। इससे पहले समारोह में पहुंचते ही मोदी ने सभी अतिथियों का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया और फिर शपथ लेनेवाले मंत्रियों की कतार में बैठने से पहले एक बार फिर झुक कर सभी को प्रणाम किया।
राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और निर्मला सीतारमण ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। इनके अलावा रविशंकर प्रसाद, अर्जुन मुंडा, पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर, स्मृति ईरानी, संतोष गंगवार, रामविलास पासवान, गिरिराज सिंह, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, रमेश पोखरियाल निशंक, किरण रिजीजू, नरेंद्र सिंह तोमर, रामदास अठावले, फग्गन सिंह कुलस्ते, अश्विनी कुमार चौबे, वीके सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, राव साहेब दानवे, डी सदानंद गौड़ा, साध्वी निरंजन ज्योति ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version