नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को आईपीएल-2019 के 52वें मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए सैम करन (नाबाद 55) के अर्धशतक की बदौलत 6 विकेट पर 183 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर ने शुभमन गिल (नाबाद 65 रन, 49 गेंद, 5 चौके और दो छक्के) और क्रिस लिन (46) की जोरदार पारियों की बदौलत 18 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी जीवित हैं। यह उसकी 13 मैचों में छठी जीत है और उसके 12 पॉइंट्स हैं। दूसरी ओर, पंजाब की उम्मीदें प्लेऑफ में पहुंचने की लगभग खत्म हो गई हैं।

केकेआर की तूफानी शुरुआत
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम को क्रिस लिन ने तूफानी शुरुआत दी और 5 ओवर में टीम के 47 रन बन गए। पंजाब की पारी का पहला ओवर शमी ने किया और सिर्फ 3 रन दिए। इसके अगले ही ओवर में क्रिस लिन ने अर्शदीप को सिक्स जड़ते हुए जता दिया कि उन्हें रोकना पंजाब के लिए आसान नहीं है।

लिन-शुभमन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
अर्शदीप जब पारी का चौथा ओवर करने आए तो लिन ने उन्हें हैटट्रिक फोर जड़ डाले। अगले ओवर में कप्तान अश्विन को फोर और सिक्स जड़े तो उनका अगला निशाना एंड्रू टाय बने। हालांकि, वह इस ओवर में फोर और सिक्स लगाने के बाद टाइ को ही कैच थमा बैठे। उन्होंने 22 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। उनके और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 6 ओवरों में 62 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, इसमें गिल के सिर्फ 15 रन ही थे।

रोबिन उथप्पा के 14 गेंदों में 22 रन
अच्छा प्लेटफॉर्म मिलने के बाद नए बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने आते ही आतिशी बैटिंग शुरू की। उन्होंने 9वें ओवर में मुरुगन अश्विन को फोर, सिक्स और फोर जड़ डाले। 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर केकेआर के 100 रन पूरे हुए। हालांकि, वह अपनी पारी को बड़ी कर पाते इससे पहले ही आर. अश्विन ने इसी ओवर में उन्हें मयंक अग्रवाल के हाथों कैच करा दिया। वह 14 गेंदों में 2 चौके और 1 सिक्स लगाए। जब वह आउट हुए तो केकेआर आधे से अधिक रन बना चुका था और उसकी स्थिति मजबूत थी।

शुभमन गिल की हाफ सेंचुरी
दूसरी ओर, बेहद आराम से बैटिंग कर रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 13वां ओवर करने आए आर. अश्विन को टारगेट किया और दो छक्के और एक चौका जड़ते हुए महज 36 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली। अश्विन के इस ओवर में कुल 18 रन बने। अब बारी आंद्रे रसेल की थी। उन्होंने एंड्रू टाइ के ओवर में दो छक्के जड़ दिए। हालांकि, दूसरा सिक्स कैच हो सकता था, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर मयंक अग्रवाल कमाल नहीं कर पाए और गेंद हाथों से लगती हुई सीमारेखा पार गई।

कार्तिक-गिल ने यूं दिलाई जीत
केकेआर का स्कोर 150 रन था तभी मोहम्मद शमी ने आंद्रे रसेल को टाइ के हाथों कैच करा दिया। वह 14 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी 6 ओवरों में केकेआर को जीत के लिए 26 रनों क जरूरत थी, जिसे दिनेश कार्तिक और शुभमन गिल ने बगैर कोई और विकेट गंवाए बना लिए। दिनेश कार्तिक ने विजयी चौका लगाया। गिल 49 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि कार्तिक ने 9 गेंदों में दो फोर और एक सिक्स की मदद से नाबाद 21 रन बनाए। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी, आर. अश्विन ओर टाइ ने एक-एक विकेट लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version