इस्लामाबाद : संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान दबाव में है। इसी के चलते उसे मसूद की संपत्तियों को जब्त करने का आदेश देना पड़ा है। यही नहीं पाकिस्तान ने मजबूरन उस पर ट्रैवल बैन भी घोषित किया है। हालांकि पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि उसे मसूद अजहर की ऐक्टिविटीज पर पूरी तरह लगाम कसनी चाहिए। यही नहीं उसके आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों पर भी हमेशा के लिए रोक लगनी चाहिए।

पाक के प्रमुख अखबार डॉन ने अपने संपादकीय में लिखा है, ‘जैश-ए-मोहम्मद के दो दशकों के दौर में पहली बार उसके सरगना पर इस तरह का बैन लगा है।’ इस्लामिक स्टेट और अलकायदा पर बनी संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति ने नियम 1267 के मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया है। अखबार ने लिखा है कि अब संयुक्त राष्ट्र ने मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित किया है तो यह उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान में भी उसकी गतिविधियों पर हमेशा के लिए बैन लगेगा। इसके साथ ही उसके आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों को भी पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version