जयपुर : जैश-ए-मोहम्मद के सरगना अजहर मसूद को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा ग्लोबल आतंकवादी घोषित होने के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी और संतोष जताया है। जयपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने इसे बड़ी सफलता बताया और कहा, ‘यह तो सिर्फ शुरुआत है। आगे-आगे देखिए क्या होता है।’ इस दौरान उन्होंने इसे सवा सौ करोड़ भारतीयों की सामूहिक शक्ति का परिणाम बताया। साथ ही पीएम ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में साथ खड़ा रहने के लिए विश्व समुदाय को देश की जनता की ओर से आभार भी व्यक्त किया।

देर आए, दुरुस्त आएः मोदी
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अभी-अभी न्यू यॉर्क से खबर आई है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने पर सहमति बनी है। यह संतोष का विषय है। उन्होंने कहा, देर आए, दुरुस्त आए। पीएम ने इस दौरान विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय जब देश में रिमोट कंट्रोल की सरकार थी, तब पीएम की आवाज सरकार तक नहीं पहुंचती थी और आज देश ने देखा कि संयुक्त राष्ट्र में क्या हुआ। कैसे देश की सवा सौ करोड़ जनता संयुक्त राष्ट्र में दहाड़ रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version