वॉशिंगटन : पाक की सरजमीं पर रहकर भारत में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले जैश-ए-मोहम्मद के सरगना अजहर मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के यूएन के कदम का अमेरिका ने स्वागत किया है। अमेरिका ने कहा है अजहर मसूद पर संयुक्त राष्ट्र की कार्रवाई पाकिस्तान में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने और दक्षिण एशिया में सुरक्षा, शांति और स्थिरता लाने के अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इस कार्रवाई के बाद अमेरिकी प्रशासन ने उम्मीद जताई कि इस्लामाबाद अपनी जमीन से आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले टेरर ग्रुपों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version