नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है। मंगलवार शाम को यहां हुई आयोग की पूर्ण बैठक के बाद यह जानकारी दी गयी। आयोग ने अपनी बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा महाराष्टÑ के वर्धा में दिये गये भाषण की समीक्षा की। इस भाषण के बारे में कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ शिकायत की थी। कांग्रेस ने कहा था कि अपने भाषण में मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड से नामांकन का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष उन इलाकों में शरण ले रहे हैं, जहां अल्पसंख्यकों की आबादी अधिक है। कांग्रेस ने इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया था। आयोग ने कहा है कि आयोग ने प्रधानमंत्री द्वारा वर्धा में दिये गये भाषण की जांच की और इसमें आचार संहिता उल्लंघन जैसा कुछ नहीं मिला है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version