प्रतापगढ़। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ और जौनपुर में आयोजित चुनावी सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमले किये। उन्होंने कहा, इनसे बड़ा कायर, इनसे कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिंदगी में नहीं देखा है। राजनीतिक शक्ति बड़े-बड़े प्रचार से नहीं आती है। टीवी पर दिखाने से नहीं आती है। उन्होंने कहा, राजनीतिक शक्ति वह होती है, जो माने कि जनता सबसे बड़ी है। जनता की बात सुनने की शक्ति, जनता की समस्याओं को सुलझाने की शक्ति, आलोचना सुनने की शक्ति, विपक्षी दलों की बात सुनने की शक्ति। लेकिन ये पीएम आपकी बात सुनना छोड़िए, आपको जवाब देना नहीं जानते। बता दें कि इन दिनों पीएम मोदी और राहुल गांधी-प्रियंका गांधी के बीच जबरदस्त जुबानी संग्राम छिड़ा हुआ है। अपनी रैलियों में मोदी राजीव गांधी का नाम ले रहे हैं, तो वही प्रियंका गांधी पीएम मोदी पर पलटवार कर रही हैं। मोदी पर उनके तीखे जवाब खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बुधवार को दिल्ली में हुए रोड शो में प्रियंका ने पीएम को रोजगार, जीएसटी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी।
राहुल ने भी किया पलटवार
सिरसा में चुनावी सभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, आपको दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे को पूरा नहीं करने पर भी लोगों को जवाब देना चाहिए। क्या आपने किसानों को उनके उत्पाद की सही कीमत दी? क्या आपने उनके बैंक खातों में 15 लाख रुपये डाले? उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं किया। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के उद्योगपति मित्र को राफेल सौदे से लाभ पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 56 इंच का सीना होने की शेखी बघारते हैं, लेकिन वह इन चुनावों में किसानों के मुद्दों और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात नहीं कर रहे हैं।
Previous Articleझामुमो नेता होटवार, कांग्रेस के नेता तिहाड़ जेल जायेंगे: CM
Next Article देश के गद्दारों को नहीं छोड़ेंगे : मोदी