सिमडेगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को झारखंड में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत सिमडेगा से की। स्थानीय बाजार टांड़ मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर कीमत पर आदिवासी जमीन की रक्षा करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ रोजगार और खाते में 15 लाख रुपये भेजने के वादे पूरे नहीं किये हैं। मोदी जी ने किसानों का कृषि ऋण माफ नहीं किया। राहुल ने कहा कि झारखंड में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य महज 18 सौ रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ में यह 25 सौ रुपये है।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों की जमीनों की रक्षा करेगी। कांग्रेस की सरकार बनी, तो सभी जिले के सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा की जायेगी। दवा और शिक्षा की व्यवस्था भी सरकार की ओर से मुफ्त की जायेगी। सभी जिलों में एक टेक्निकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जायेगी। करीब आधे घंटे के भाषण में राहुल गांधी ने सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन की चर्चा की। उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन आपकी है। कांग्रेस ने इसकी रक्षा के लिए पेसा कानून दिया। वे खुद ओड़िशा में जाकर लोगों की जमीन के लिए लड़े। नरेंद्र मोदी जब पीएम बने, तो उन्होंने गरीबों की जमीन छीनकर अंबानी-अडानी को देना शुरू किया। झारखंड में इसका विरोध हुआ है। भाजपा द्वारा जमीन झपटने की कोशिशों के विरोध में झारखंड के लोगों ने लड़ाई लड़ी है। गठबंधन के दल जल, जंगल, जमीन की रक्षा करेंगे। हम किसी से डरते नहीं हैं। आसमान फट भी जाये, तो किसानों की जमीन की रक्षा हम और हमारे पार्टनर करके दिखायेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी की तरह मन की बात करने नहीं आये हैं, लोगों की बातें सुनने आये हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के सिर्फ 15-20 लोगों का भला किया है।
आदिवासी जमीन की रक्षा हर कीमत पर करेंगे : राहुल गांधी
Previous Articleसिमडेगा में आदिवासी और इसाई मतदाताओं को साधा
Next Article ‘फेनी’ तूफान को लेकर झारखंड में हाइ अलर्ट
Related Posts
Add A Comment