वॉशिंगटन : चीन के खिलाफ ट्रेड वॉर को आगे बढ़ाते हुए डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन ने अब 300 अरब डॉलर तक के आयात पर टैरिफ बढ़ाने का फैसला लिया है। अब तक अमेरिका ने चीन से आने वाले जिन सामानों पर टैरिफ बढ़ाया है, उनकी खरीद शॉपर्स की बजाय कारोबारी कंपनियां अधिक करती रही हैं। लेकिन अब अमेरिका ने ऐसे प्रॉडक्ट्स पर भी टैरिफ बढ़ाने का फैसला लिया है, जो रोजमर्रा की जिंदगी के लिए भी अहमियत रखती हैं।

अमेरिका की ओर से टैरिफ की सीमा बढ़ाए जाने के दायरे में जो चीजें आ सकती हैं, उनकी ट्रंप प्रशासन ने लिस्ट भी तैयार कर ली है। अमेरिकी ट्रेड रिप्रजेंटेटिव ने सोमवार को करीब 4,000 प्रॉडक्ट कैटिगरीज की लिस्ट तैयार की है, जिन पर करीब 25 पर्सेंट तक का टैक्स लग सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि नए टैरिफ के दायरे में लगभग वे सभी प्रॉडक्ट्स हैं, जिन्हें अब तक शामिल नहीं किया गया था। हालांकि इस लिस्ट से कुछ जरूरी फार्मास्युटिकल्स, निश्चित मेडिकल गुड्स और कुछ मिनरल्स को इस दायरे से बाहर रखा गया है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version