नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को पहली संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। प्रधानमंत्री ने दोबारा सत्ता में आने का विश्वास जताया। कहा, यह सकारात्मक भाव से लड़ा गया शानदार चुनाव रहा। हमें विश्वास है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करेंगे। मेरा मत है कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे करके वापस आये, यह देश में लंबे अरसे के बाद हो रहा है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसकी सबसे बड़ी ताकत क्या है? यह किसी राजनीतिक पार्टी का काम नहीं है। मेरा मानना है कि हमें देश को दुनिया के सामने ले जाना चाहिए। 2009 और 14 के चुनाव ऐसे रहे कि आइपीएल मैच को भी बाहर ले जाना पड़ा। सरकार सक्षम हो तो आइपीएल भी हो, रमजान भी हो, बच्चों के एग्जाम भी होते हैं, नवरात्र भी होते हैं।
300 सीटों का भरोसा
इस दौरान दोनों ने बीजेपी को 300 सीटें मिलने का अनुमान जताया। शाह ने कहा, बीजेपी अपने दम पर सरकार बनायेगी और हम 300 से ज्यादा सीटें प्राप्त करेंगे। बीजेपी को बहुमत का भरोसा है, लेकिन नये साथियों के लिए दरवाजे खुले हैं।
जनता लड़ रही चुनाव
मोदी ने कहा, जब चुनाव के लिए निकला तो मन बनाकर निकला था कि 2014 में आशीर्वाद देने वाले लोगों का धन्यवाद करूंगा। मैं आपके पास आया हूं धन्यवाद करने के लिए। 5 साल अभूतपूर्व प्रेम मुझे मिला। हर मुश्किल घड़ी में देश मेरे साथ रहा है। जहां संभव हुआ, वहां पहुंचकर मैंने लोगों को धन्यवाद किया है। जनता इस बार खुद चुनाव लड़ रही है।
अभियान मेरठ से शुरू, एमपी में खत्म
मोदी ने बताया कि मेरी पहली सभा मेरठ में हुई थी, जो 1857 की क्रांति का केंद्र है और आज आखिरी जनसभा मध्यप्रदेश में हुई, जहां के आदिवासी भीमानायक ने क्रांति में हिस्सा लिया था। पीएम ने कहा, यह कोई अचानक होने वाली बात नहीं है, बल्कि हमारी तैयारी का नतीजा है।
पीएम की प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आज एक बहुत लंबे, परिश्रमी, सफल और विजयी चुनाव अभियान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। आजादी के बाद जितने भी चुनाव अभियान हुए, यह सबसे बड़ा चुनावी अभियान रहा है। जनता हमसे आगे रही है। मोदी सरकार को फिर से लाने के लिए जनता का परिश्रम सबसे आगे रहा है। हमारी सरकार को 5 साल समाप्त होने को आये हैं कि नरेन्द्र मोदी प्रयोग को जनता ने स्वीकारा है। मैं विश्वास से कह रहा हूं कि विगत चुनाव से भी ज्यादा बहुमत से नरेंद्र मोदी सरकार फिर से बनने जा रही है।
पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेंगे: PM
Previous Articleचटक नहीं दिख रहा महापर्व का उत्सवी रंग
Next Article चीन जैसा ट्रेड वॉर भारत से नहीं लड़ सकेगा US