जमशेदपुर के लिए एक बार फिर से शुक्रवार को अच्छी खबर आयी. जहां कोरोना वायरस के पोजिटिव मरीजों की संख्या प्रवासी मजदूरों के आने के कारण जमशेदपुर में बढ़ रही है तो पोजिटिव मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. पहला मरीज कोरोना पोजिटिव होने के बाद चाकुलिया की लड़की पहले लौट गयी थी तो उसके साथ ही पोजिटिव पाया गया युवक भी अब एक बार फिर से घर लौट गया है.

टीएमएच से शुक्रवार को उसको छुट्टी दे दी गयी. टीएमएच के कर्मचारियों, चिकित्सकों और खुद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपचार के बाद ठीक हुए मरीज को विदाई देने और फूल से स्वागत करने के लिए पहुंचे.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में मरीजों के ठीक होने का सिलसिला काफी ज्यादा है. टीएमएच की जहां तक बात है तो यहां के पदाधिकारियों, चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ से लेकर हाउस कीपिंग स्टाफ ने काफी बेहतर काम किया है. कोरोना पोजिटिव की लड़ाई लड़ने में काफी कामयाबी मिली है. दूसरी ओर, ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी होकर अपने घर जा रहे चाकुलिया के लड़के ने कहा कि वह काफी खुश है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version