देवघर. जिले के सारवां ब्लॉक के नारंगी और डकाई गांव में शनिवार को दो और संदिग्धों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों नए मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हो गई है। उपायुक्त नैंसी सहाय ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों मरीज को बेहतर इलाज के लिए क्वारैंटाइन सेंटर से मां ललिता हॉस्पिटल के आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।