मुजफ्फरपुर. बिहार में एक ही परिवार की तीन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। पटना से करीब 80 किमी दूर मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा में इन महिलाओं पर पहले डायन बताया गया। इसके बाद इनके बाल काटे गए और मैला पिलाया। फिर गांव में भी घुमाया गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया। पुलिस ने इस केस में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद खौफ में तीनों महिलाओं ने परिजन के साथ गांव छोड़ दिया है। बताया गया है कि इन महिलाओं के परिवार का एक सदस्य झाड़-फूंक करता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version