नयी दिल्ली – कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए आज पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। जिसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया है। मंगलवार से दिल्ली में अब पेट्रोल 1.67 रुपये और डीजल 7.10 रुपये महंगा हो गया है।मंगलवार से अब पेट्रोल पर वैट 27 फीसदी से बढ़ कर 30 फीसदी हो गया है और डीजल पर 16.77 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो गया है।

इस फैसले के बाद दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि मुश्किल घड़ी में कुछ कड़े फैसले लेने पड़ते है। जिंदगी हमेशा ही शानदार नहीं होती।अब देखा जाये तो दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 71.26 प्रति लीटर हो गयी ह और डीजल की कीमत बढ़कर 69.29 प्रति लीटर हो गयी है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट की वजह से बीते करीब 40 दिनों से सबकुछ लॉकडाउन है, ऐसे में सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सरकार का अप्रैल का रेवेन्यू 3500 करोड़ रुपये से घटकर 300 करोड़ रुपये ही रह गया है। साफ है कि सरकार की कमाई पर पड़े असर का दंड अब आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

शराब के दाम में भी की गयी थी बढ़ोतरी
बीते दिन ही दिल्ली सरकार ने शराब के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की थी। सोमवार शाम को दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 फीसदी कोविड सेस लगा दिया, जिससे शराब की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया। बता दें कि सोमवार से दिल्ली के साथ-साथ देश के कई राज्यों में शराब की बिक्री शुरू हो गयी है। जिसे लेकर सोमवार को शराब खरीदने वालों का तांता लगा रहा । लोग लॉकडाउन के नियम को ताक पर रखकर शराब खरीदने उमड़ पड़े थे। जिसकी काफी आलोचना भी हुई और प्रशासन पर कई सावल भी खड़े किये गये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version