कोलेबिरा/सिमडेगा.. रांची के हिंदपीढ़ी से कोलेबिरा पहुंचे दंपती और उनकी बच्ची को प्रशासन ने आइसोलेसन में रखा है। यह दंपती मंगलवार की रात करीब दस बजे स्कूटी से अपने एक बच्ची के साथ कोलेबिरा पहुंचा था। इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्रखंड प्रशासन को बुधवार की सुबह दी गई। इधर, जिला मुख्यालय में 15 लोग ओडिसा के जाजपुर से पहुंचे। जाजपुर के रेड जोन में होने को देखते हुए प्रशासन ने सभी का कोरोना टेस्ट कराने के लिए सैंपल लिया है। बताया गया कि इनकी रिपोर्ट आने तक सभी को क्वारैंटाइन किया गया है। उसके बाद ये होम क्वारैंटाइन में भेजे जाएंगे।
हिंदपीढ़ी से 4 साल की बेटी के साथ स्कूटी से कोलेबिरा पहुंचा दंपती
Previous Articleकोडरमा में हो रही थी शादी, पुलिस को देख भागे बाराती, दूल्हा-दुल्हन समेत 50 पर केस दर्ज
Next Article दिल्ली : 11 मई से 30 जून तक सभी स्कूल बंद
Related Posts
Add A Comment