कोडरमा। लॉकडाउन के दौरान कोडरमा जिला के तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा में शादी समारोह वर-वधू पक्ष पर भारी पड़ गया। बताया जाता है कि सूर्य मंदिर में इंदरवा के सूरज यादव पिता उपेंद्र यादव एवं डोमचांच के मधुबन की डॉली कुमारी पिता सुरेश यादव परिणय सूत्र में बंधने ही वाले थे कि पुलिस पहुंच गयी। पुलिस की गाड़ी को देखते ही कई बाराती भाग खड़े हुए। पुलिस ने इस संबंध में दूल्हा-दुल्हन सहित 50 लोगों पर केस दर्ज किया है। दरअसल, लॉकडाउन के कारण बगैर अनुमति किसी भी समारोह के आयोजन पर पूरी तरह से रोक है। किसी शादी समारोह में 20 से ज्यादा लोगों के जुटने की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके, इंदरवा सूर्य मंदिर में 50 से ज्यादा लोग जमा थे और वर-वधू पक्ष के अलावा कुछ बाराती भी लॉकडाउन में होने वाली इस शादी का गवाह बनने पहुंचे थे। सूचना पर पुलिस मंदिर पहुंची, तो कई लोग भाग गये। पुलिस ने दोनों पक्षों से वैध कागजात की मांग की, तो वर पक्ष की ओर से बीडीओ को दिया गया आवेदन ही दिखाया गया, जबकि इस आवेदन के आलोक में बीडीओ से शादी समारोह की अनुमति नहीं मिली थी।
कोडरमा में हो रही थी शादी, पुलिस को देख भागे बाराती, दूल्हा-दुल्हन समेत 50 पर केस दर्ज
Related Posts
Add A Comment