बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट दोपहर बाद जारी कर दिया जाएगा. बिहार स्कूल परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडया से कहा कि शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा 26 मई दिन मंगलवार को अपराह्न 12:30 बजे 10वीं कक्षा का परीक्षाफल घोषित करेंगें. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करते ही 15. 29 लाख स्टूडेंट्स का इंजतार खत्म हो जायेगा. यह रिजल्ट बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल साईट पर उपलब्ध रहेगा. स्टूडेंट्स यहाँ से इसे चेक कर सकेंगें.
तादें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 22 मई को जारी किये जाने की संभावना थी. परन्तु अंतिम समय में बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक पत्रकार से बातचीत में कहा कि आज यानी 22 मई को 10वीं के रिजल्ट जारी नहीं किये जायेंगें. बोर्ड की ओर से हम 4-5 दिनों की डेडलाइन तय करते हैं. इस दौरान किसी दिन किसी भी समय मैट्रिक रिजल्ट जारी किये जायेंगें.
इसी के बाद से सोमवार को रिजल्ट जारी करने के कयास लगाये जा रहे थे. परन्तु सोमवार को ईद पड़ने से सभी कार्यालय बंद होने के कारण सोमवार के बजाय मंगलवार को रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष की ओर से की गयी