जमशेदपुर. ओडिशा के क्योंझर स्थित पावर ग्रिड में काम करने वाले जमशेदपुर पटमदा के 19 मजदूर शुक्रवार सुबह टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास मिले। पूछने पर उन्होंने बताया कि करीब 200 किलोमीटर पैदल चले हैं और तीसरे दिन जमशेदपुर पहुंचे हैं। मजदूरों बताया कि वे पटमदा के गोवरगोशी और पास के अन्य गांव के रहने वाले हैं। सभी मजदूरों के हाथों पर होम क्वारैंटाइन का मुहर लगा था लेकिन उन्हें रास्ते में किसी ने भी नहीं रोका। उन्होंने बताया कि फिलहाल, उन्हें घर पहुंचने की खुशी है। उन्होंने बताया कि उनके पास पैसे खत्म हो गए थे, खाने-पीने की समस्या हो गई थी जिसके बाद वे घर की ओर निकल पड़े।
Previous Articleमहाराष्ट्र: हर 2 दिन में 100 मौतें, हालात बेकाबू
Next Article टीपीसी ने रोड निर्माण में लगी जेसीबी को फूंका !
Related Posts
Add A Comment