जिला प्रशासन ने दी शुभकामनाएं
डीसी की अपील: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
रांची। शनिवार को रांची के रिम्स अस्पताल से कोरोना के 23 मरीज ठीक होकर निकले हैं। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इस खबर के आते ही सभी के परिवार वालों में खुशी है साथ ही सभी को अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गयी। रिम्स रांची में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ 23 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
रिम्स के कोरोना वार्ड में तैनात डॉक्टरों की टीम ने कहा कि यह उनके लिए किसी जीत से कम नहीं है। यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत की तरफ बढ़ रहे हमारे कदम हैं। जल्द ही पूरी रांची से कोरोना को खत्म कर देंगे।
उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने कहा कि यह हमारे जिला के लिए एक अच्छी एवं पॉजिटिव खबर है। जल्द ही हम सभी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जीत हासिल करेंगे और जनजीवन पटरी पर लौट आएगी। उन्होंने सभी रांचीवासियों से अपील है कि कोरोना से बचें और दूसरों को भी बचाएं।