नयी दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। कापसहेड़ा की ‘ठेके वाली गली’ में स्थित एक इमारत में 41 लोगों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। एक साथ इतने लोगों के कोविड-19 पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। साउथ-वेस्ट दिल्ली के डीएम ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, 19 अप्रैल को यहां के एक व्यक्ति के पॉजिटिव मिलने पर यह इमारत सील कर दी गयी थी।
सबका लिया गया था सैंपल
बता दें कि यहां 18 अप्रैल को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद इस पूरी इमारत को सील कर दिया गया था। इमारत को सील करने के बाद यहां रह रहें हर व्यक्ति की जाचं की गयी और सबका सैंपल लेकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ बायोलॉजिस्ट्स भेजा गया था। शनिवार को जब रिपोर्ट आयी तो प्रशासन के होश उड़ गये। कुल 41 लोग पॉजिटिव मिले हैं। 41 लोगों के पॉजिटिव की खबर आते ही पूरी दिल्ली एक बार फिर सहम गयी है।