मेदिनीनगर । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर देशव्यापी घोषित लॉक डाउन का पलामू में सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। शनिवार से पलामू जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन संयुक्त कार्रवाई तेज कर दी है। शहरी एवं प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न चौक- चौराहे एवं प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस जवान लगे हैं, जो लॉक डाउन की अवधि में बिना जरूरत वाहनों का परिचालन एवं आवाजाही करने वालों पर सख्ती से नजर रखे हुए हैं। इसी कड़ी में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के तहत जिले के सदर अनुमंडल, छतरपुर एवं हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्रों में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में अबतक 417 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें सबसे अधिक सदर अनुमंडल क्षेत्र में 258 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा हुसैनाबाद में 145 एवं छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में 14 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके अलावा लॉक डाउन की अवधि में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीओं द्वारा वाहनों को जब्त करने एवं धारा 188 के तहत नोटिस निर्गत करने की कार्रवाई भी की जा रही है। 29 मई तक 472 वाहनों को जब्त किया गया, जबकि 2444 के खिलाफ शो-कॉज नोटिस निर्गत किये गये जा चुके हैं।

लॉक डाउन की अवधि में सदर अनुमंडल क्षेत्र में 257 वाहनों को जब्त किया गया। वहीं धारा 188 के तहत 2069 व्यक्तियों के विरुद्ध शो-कॉज नोटिस निर्गत किए गए। छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में 71 वाहनों को जब्त किया गया, जबकि 93 लोगों को शो कॉज नोटिस निर्गत किए गए। इसके अलावा हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए 144 वाहनों को जब्त किया गया। जबकि 282 लोगों को धारा 188 के तहत नोटिस निर्गत किए गए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version