नई दिल्ली। राज्यसभा सचिवालय के एक हिस्से को सफाई (सेनिटेशन) के लिए सील कर दिया गया है। सचिवालय के एक अधिकारी को कोविड-19 (कोरोना वायरस) से संक्रमित पाए जाने के बाद यह फैसला किया गया।
राज्यसभा सचिवालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, गत गुरुवार को एक वरिष्ठ अधिकारी के कोरोना से संक्रमित होने की सूचना मिली। इसके बाद शुक्रवार को सचिवालय के एक हिस्से को सेनिटेशन के लिए सील कर दिया गया है।