रांची: रिम्स में बने आइसोलेशन वार्ड से कोरोना संदिग्ध 36 वर्षीय एक महिला भाग निकली। वो हिंदपीढ़ी की रहने वाली है। महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है। वहीं, इसी आइसोलेशन वार्ड में 48 वर्षीय कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गई। इस मरीज की भी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह मरीज किडनी की बीमारी से ग्रसित था। वहीं, झारखंड में मरीजाें की संख्या बढ़कर 126 और रांची में 92 हाे गई है। इनमें से सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या हिंदपीढ़ी में है। स्वास्थ्य सचिव डाॅ. नितिन कुलकर्णी ने रांची के डीसी-एसपी काे हिंदपीढ़ी में लाॅकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने काे कहा है।