एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने बड़ा बयान दिया है। रणदीप गुलेरिया ने यह दावा किया है कि मौजूदा परिस्थिति के अनुसार देखें तो जून-जुलाई में कोरोनावायरस भारत में अपने चरम पर होगा।
लॉक डाउन के बारे में बात करते हुए गुलेरिया ने कहा कि अगर भारत में समय पर यह नहीं किया गया होता तो आज परिस्थितियां कुछ और होती और हमारे यहां भी मामले ज्यादा होते। हालांकि गुलेरिया ने यह उम्मीद जताई कि अगर हम सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने जैसी बात को जारी रखेंगे तो इन मामलों में कमी भी देखने को मिल सकती है।