रामगढ़। रामगढ़ शहर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार सड़कों और गलियों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
शनिवार को छावनी परिषद क्षेत्र के सभी 8 वार्डों के विशेष गाड़ियों से सैनिटाइज किया गया  इस संबंध में छावनी परिषद के सीईओ सपन कुमार ने कहा कि 8 वार्डों, बरकाकाना रेलवे स्टेशन, कोविड अस्पताल सहित अन्य क्षेत्रों को नियमित अंतराल पर आधुनिक माध्यमों का इस्तेमाल कर सैनीटाइज़ किया जा रहा है।  इसके साथ ही प्री मानसून को देखते हुए छावनी परिषद क्षेत्र अंतर्गत नालियों की सफाई का कार्य भी शुरू हो गया है।

उन्होंने जिले में रहने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वह अनिवार्य रूप से अपने घरों के अंदर रहें। समय के साथ कोरोना का खतरा और बढ़ गया है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम सभी कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में एकजुट होकर नियमों का पालन करें।
इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि बिना अनुमति के अपने प्रतिष्ठान ना खोलें। इससे समस्या बढ़ सकती है। ‌

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version