New Delhi : साइक्लोन अम्फान ने दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर और भयावह रूप ले लिया है. भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि इस तूफान के मद्देनजर अगले कुछ घंटे बेहद अहम हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि साइक्लोन अम्फान बंगाल के दक्षिण हिस्से से आगे बढ़कर अगले छह घंटे में 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ पश्चिम बंगाल और ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है. यह पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा. भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले छह घंटों के दौरान इसके और अधिक तेज होने की संभावना है. उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और बंगाल के उत्तर-पश्चिमी खाड़ी में तेज रफ्तार पकड़ने के साथ ही इसके 20 मई की दोपहर या शाम को पश्चिम बंगाल को पार करने की संभावना है.