कोडरमा। सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कोरोना से बचाव के लिए सांसद निधि से वन विभाग को एक लाख रुपये देने की अनुशंसा उपायुक्त को की है। इस राशि से 10 हजार मास्क का निर्माण होगा और लोगों के बीच वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड के बाहर फंसे प्रवासी अपने ग्रामों में लौटने के लिए मजबूर हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार द्वारा आजीविका के लिए कतिपय कार्यों की अनुमति भी दी गयी है, जिसके दौरान मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। इन कारणों से ग्रामों में मास्क की आवश्यकता बढ़ी है। अत: वन समितियों की महिलाओं के द्वारा मास्क बनाने के लिए सांसद मद से एक लाख की अनुशंसा की गयी है, ताकि ग्रामों में मास्क का वितरण नि:शुल्क हो और इस कार्य में लगी महिलाओं की जीविका में भी सहयोग मिले।