श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के पंदाच इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हमले में गंभीर रूप से घायल होने के कारण दोनों ही जवान शहीद हो गए। बताया गया कि हमलावर आतंकियों बीएसएफ जवानों की राइफल लेकर भाग गए हैं।
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनगर के गांदरबल के पंदाच इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में बीएसएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आननन-फानन में अस्पताल भेजा गया। हमलावरों को मौका मिला और वे इन जवानों की राइफल्स लेकर फरार हो गए।
Previous ArticleAK-47 के साथ टीएसपीसी कमांडर ननकू गिरफ्तार
Next Article जमशेदपुर के व्यापारी पर गोली चलाकर अपराधी भागे