रांची। विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि सारे प्रवासी मजदूरों को अब झारखंड में ही नियोजित किया जायेगा। यह जानकारी झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने दी। उन्होंने कहा कि जो प्रवासी मजदूर इस भीषण संकट काल मे अपने गांव-टोले से दूर देश के कोने-कोने में भूखे-प्यासे रोजगार विहीन हो कर फसे हैं, उन्हें अपने राज्य में, गांव-टोले में पहुंचने का ऐतिहासिक सौगात दिया है। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दिशा निर्देश पर चल कर ही मुख्यमंत्री को यह ऐतिहासिक सफलता मिली है। हमारा यह निश्चय है कि राज्य का कोई भी व्यक्ति न भूखा सोयेगा न अशिक्षित रहेगा, न अस्वस्थ होगा और न ही रोजगार विहीन होगा। हमारे प्रवासी मजदूर भाई-बहन अब अपने ही राज्य में नियोजित किये जायेंगे। हमारे मेधावी बच्चे राज्य में ही गुणवत्ता पूर्ण पारंगत शिक्षा हासिल करेंगे एवं राज्य सरकार के उन्नत स्वास्थ कार्य योजना के तहत इसी राज्य में स्वस्थ लाभ करेंगे। सीएम ने कहा कि हमारा प्यारा राज्य झारखंड किसान और मजदूरों का राज्य है।
सीएम हेमंत का बड़ा बयान-अब प्रवासी मजदूरों को यहीं किया जायेगा नियोजित
Related Posts
Add A Comment