नई दिल्ली । दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा कर्मचारियों को वेतन देने के लिए केंद्र सरकार से पांच हजार करोड़ रुपये की मांग करने पर भाजपा ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के लोगों के प्रति केजरीवाल सरकार अपनी भूमिका को आज तक नहीं समझ पाई है, जिसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

सांसद तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बात से काफी दुखी हैं कि प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली की जनता को सीधे पैसे क्यों दे रहे हैं। केजरीवाल वित्तमंत्री सिसोदिया के माध्यम से केंद्र से सहायता की गुहार लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को 768 करोड़ का राशन मुहैया कराया ताकि इस विपदा की घड़ी में कोई भी व्यक्ति राशन से वंचित न रहे, लेकिन दिल्ली सरकार उस राशन को भी बांट नहीं पाई। वहीं केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली के 46 लाख जनधन खाताधारकों के खाते में 690 करोड़ की राशि दी गई। 34 लाख गरीब महिलाओं को तीन महीने तक मुफ्त गैस कनेक्शन देने के लिए केंद्र ने 836 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए। दिल्ली के आठ लाख 12 हजार वरिष्ठ नागरिकों, विधवा महिलाओं, दिव्यांगजनों के खातों में तीन महीने तक एक हजार रुपये डाले जाएंगे जिसे लेकर केंद्र सरकार ने 243 करोड़ 60 लाख रुपये खर्च किए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version