जयपुर । राजधानी जयपुर में रविवार को शहर के खो-नागोरियान, जवाहर नगर,जवाहर सर्किल एवं मालवीय नगर के चिन्हित एरिया में कोरोना मरीज मिलने बाद पुलिस प्रशासन की ओर से वहां कर्फ्यू लगा कर उसके पास-पास के इलाकों को सील कर दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर जयपुर अजयपाल लाम्बा ने बताया कि रविवार को कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद खो-नागोरियान में मीणा पालड़ी,मजिस्द से मंगल बाजार व इन्दिरा गांधी नगर,जवाहर नगर में दिल्ली बाईपास रोड़ कच्ची बस्ती टीला नंबर 1,जवाहर सर्किल में गोविन्द विहार काॅलोनी घासलों की ढाणी जगतपुरा एवं मालवीय नगर में झालाना कच्ची बस्ती गैस गोदाम वाली गली के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
लांबा ने बताया कि जयपुर शहर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शहर मे पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने के प्रतिबंध के बावजूद रविवार को विभिन्न प्रकरणों व निरोधात्मक कार्रवाई में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। लाॅक डाउन का उल्लघंन करने पर अब तक कुल 1195 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और लाॅक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर 16 वाहनों को जब्त किया गया। शहर में लाॅक डाउन पर 17,090 दुपहिया एवं चौपहिया वाहन जब्त किये गये है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version