आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि भाजपा ने जो दो रिलीफ कमेटियां बनायी हैं उनके जरिये पार्टी कार्यकर्ता जरूरतमंदों की सेवा करेंगे। श्री प्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पार्टी ने हाइवे रिलीफ कमेटी और क्वारेंटाइन रिलीफ कमेटी का गठन किया है। इनके माध्यम से कार्यकर्ता सेवा कार्य करेंगे। इन कमेटियों से जिला और मंडल स्तर तक के कार्यकर्ता जुड़कर काम करेंगे।उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के तीनों चरणों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों की सेवा की है। हजारों लोगों को प्रतिदिन भोजन, राशन और मास्क के साथ सेनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है। पार्टी ने यह महसूस किया है कि अब हाइवे और क्वारेंटाइन सेंटर पर विशेष चिंता करने की जरूरत है। लॉक डाउन में थोड़ी ढील देने और श्रमिक ट्रेनों का परिचालन होने के कारण हजारों प्रवासी मजदूर अब अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं। 50 दिनों से अधिक के लॉक डाउन के कारण कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने में सफलता मिली है पर आनेवाले दिनों में छोटी लापरवाही प्रदेश को बड़े संकट में डाल सकती है। इसलिए पार्टी ने हाइवे पर चल रहे हजारों मजदूरों की सेवा की चिंता तो की ही है उनके क्वारेंटाइन सेंटर के समुचित प्रबंधन और सुविधा की आवश्यकता पर भी बल दिया है।
दो रिलीफ कमेटियों के जरिये भाजपा कार्यकर्ता करेंगे जरूरतमंदों की सेवा : दीपक प्रकाश
Previous Articleसरयू राय ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र कहा: असमंजस में हैं लोग
Related Posts
Add A Comment