सिसई । गुमला जिले के सिसई थाना पुलिस ने शनिवार को सुबह सोंगरा जंगल कोयल नदी के समीप 26 वर्षीय जला हुआ अज्ञात युवती का शव बरामद किया है। शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवती को पहले मारा गया है, उसके बाद उसे जला दिया गया है। युवती का पूरा शरीर जल गया है। इस कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। युवती हल्का हरा रंग का सलवार और हरा ब्लू रंग का जंपर पहने हुए है। युवती के शव के समीप से एक कलम और चप्पल भी मिला है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण सुबह जंगल की ओर गए थे तो जला हुआ एक शव देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी एसएन मंडल घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है। थाना प्रभारी एसएन मंडल ने बताया कि शव देखने से बलात्कार की कोई घटना नजर नहीं आ रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version