लोयाबाद। सीबीआई ने बुधवार को बीसीसीएल की कुसुंडा एरिया के ईस्ट बसुरिया कोलियरी में छापामारी कर भुतेश्वर प्रसाद साव को द्वारका मंडल से पीएफ रिफंड के मामले में 10 हजार घूस लेते पकड़ा। द्वारिका मंडल लाइन मैन के पद पर कार्यरत थे। इसी साल 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्हें अपना पीएफ रिफंड की राशि लेनी थी। इस राशि को रिफंड कराने के एवज में गुप्तेश्वर प्रसाद ने उनसे 10 हजार घूस मांगा, जो राशि उन्होंने आज दी और इसकी सूचना उन्होंने सीबीआई को दे दी। सीबीआई ने शिकायत के आलोक में अपने स्तर से मामले का सत्यापन करने के बाद बुधवार को छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है गुप्तेश्वर प्रसाद साव के आवास कार्यालय सहित कई ठिकानों पर भी छानबीन चल रही है। हाल के दिनों में रिश्वत प्रकरण को लेकर सीबीआई की है दूसरी कार्यवाई है।
CBI ने पीएफ क्लर्क को 10 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
Previous Articleपलामू : भरूच से डालटनगंज स्टेशन पहुंची स्पेशल ट्रेन
Next Article गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा ने लंगर चलाया
Related Posts
Add A Comment