रांची. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 31 मई तक भले ही बढ़ा दिया है, लेकिन सख्त पाबंदियां सिर्फ कंटेनमेंट जाेन तक सीमित कर दी हैं। मगर केंद्र की ओर से छूट का दायरा बढ़ाए जाने के बावजूद सोमवार से झारखंड में कोई भी नई छूट नहीं मिलेगी। यहां राज्य सरकार ने लाॅकडाउन-4.0 तो लागू कर दिया है, मगर नई छूट पर फैसला केंद्रीय गाइडलाइन की समीक्षा के बाद ही लागू होगा। केंद्र ने भी छूट की सीमा तय करने का फैसला राज्यों पर ही छोड़ा है। माना जा रहा है कि राज्य में केंद्रीय गाइडलाइन के अनुरूप छूट मिलने की संभावना है।
केंद्र ने छूट का दायरा बढ़ाया, झारखंड में फैसला अभी नहीं
Previous Articleलॉकडाउन 4.0: क्या खुला-क्या बंद-कहां मिली छूट?
Next Article फूल बरसा पुलिसकर्मियों का किया अभिनंदन
Related Posts
Add A Comment