आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने पीएम केयर्स फंड में मिली और खर्च की गयी राशि का विस्तृत ब्योरा देने की मांग की है। देश की जनता को यह जानने का अधिकार है कि कोरोना संकट के दौरान पीएम केयर्स फंड में दान से कितनी राशि प्राप्त हुई और हजारों करोड़ रुपये के इस कोष से कितनी राशि खर्च की गयी, साथ ही इस केयर्स फंड से झारखंड को कितनी सहायता पहुंचायी गयी। डॉ उरांव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोराना संकट के दौरान कई संगठनों, कंपनियों और लोगों ने खुले मन से पीएम केयर्स फंड में सहयोग राशि दान की। हजारों करोड़ रुपये की राशि पीएम केयर्स फंड में मिलने के बावजूद अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में प्रवासी कामगारों को समुचित सहायता नहीं मिल पायी है। लोग पैदल, साइकिल और मालवाहक वाहनों के माध्यम से अपने घरों की ओर लौटने के लिए विवश हैं। उरांव ने कहा कि कांग्रेस की राष्टÑीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पीएम केयर्स फंड की उपयोगिता को लेकर ट्वीट किया था एवं इसकी आॅडिट कराने की बात कही थी। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ आइपीसी की धारा 153 और 505, (1) (बी) के तहत एफआइआर दर्ज करा दी गयी।

ईद के पहले दिया जाये मदरसा शिक्षकों को वेतन : कांग्रेस

रांची। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का वेतन छह-सात महीने से बकाया होने पर चिंता जतायी है। साथ ही, जल्द से जल्द बकाया वेतन भुगतान कराने का आग्रह किया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का वेतन छह-सात महीने से बकाया होने के कारण हजारों परिवारों के समक्ष संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण पहले से ही समाज के विभिन्न तबकों के समक्ष कई परेशानियां उत्पन्न हो गयी है। ऐसे समय में हजारों शिक्षकों का वेतन बकाया होने से शिक्षण-व्यवस्था के साथ अन्य सरकारी कार्यां में सहयोग में लगे शिक्षकों के समक्ष भी मुश्किल खड़ी हो गयी है। उन्होंने कहा कि राज्य के गैर अनुदानित 114 मदरसा के शिक्षकों को भी 39 माह से भुगतान नहीं हुआ है। ईद के पहले मदरसा शिक्षकों के भुगतान की मांग प्रदेश कांग्रेस कमेटी करती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version