एक ओर जहां पूरा विश्व कोरोना संकट से जुझ रहा है वहीं चीन अपनी धोखेबाजी से बाज नही आ रहा। इस संकट भरी घड़ी में जब विश्व का हर देश एक दुसरे की मदद कर रहा है वहीं चीन दुनिया को धोखा देने में लगा हुआ है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से प्रभावित पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया में चीनी जांच किट से परीक्षण करने पर बकरी और फल भी कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं। इस तरह के नतीजे सामने आने के बाद राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने कहा कि चीन से आए किट की जांच होनी चाहिए। बता दें कि तंजानिया में बकरी और एक फल के नमूने लैब में भेजे गए, लेकिन इस बात की जानकारी नहीं दी गयी कि ये फल और बकरी के नमूने हैं। जब इन नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तब जाकर चीन की धोखधड़ी का खुलासा हुआ।
राष्ट्रपति ने कहा कि फल और बकरी के नमूने कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। इसका मतलब यह था कि कुछ लोग पॉजिटिव पाये जा रहे थे, जबकि वास्तव में वे कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं थे। राष्ट्रपति मागुफुली ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि हमें चीन की हर सहायता को स्वीकार नहीं करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इन किट्स की जांच होनी चाहिए।
बता दें तंजानिया ही ऐसा पहला देश नहीं है जिसके साथ चीन ने धोखा किया है। इससे पहले भी चीन की करतुत के कई मामले सामने आये है। इससे पहले भारत में चीन ने जो पीपीई किट भेजे थे उसमें से करीब एक चौथाई क्वालिटी टेस्ट में ही पास नहीं हो पाया था। 5 अप्रैल तक भारत में चीन से करीब 1.7 लाख पीपीई किट की सप्लाई की गई थी, जिसमें से 50,000 किट क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए थे।
पाक को महिलाओं के अंडरवियर से बने मास्क की सप्लाई
कुछ दिनों पहले मास्क के नाम पर चीन की शर्मनाक हरकत सामने आयी थी। चीन ने अपने दोस्त पाकिस्तान देश को घटिया माल भेजे थे, कहा जा रहा था कि कोरोना महामारी के बीच चीन ने पाक को महिलाओं के अंडरवियर से बने मास्क की सप्लाई की थी।
चीन ने इटली को धोखा दिया
चीन ने पड़ोसी देश नेपाल तक को नहीं छोड़ा। अप्रैल की शुरूआत में ही नेपाल सरकार ने चीन की एक कंपनी के साथ कोरोना वायरस टेस्टिंग और पीपीई किट खरीदने के लिए एक बड़े सौदे को रद्द कर दिया। वही इटली के साथ भी चीन ने घिनौना मजाक किया है। जब चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस से हालात खराब थे तो इटली ने चीन को बड़े पैमाने पर मेडिकल सप्लाई दान किया था और जब बाद में इटली खुद वायरस की चपेट में आया तो चीन ने उसी सप्लाई को बिल के साथ इटली में भेज दिया। इसके अलावा जो उन्होंने अपने यहां से सप्लाई भेजी थी वह बहुत ही घटिया क्वालिटी की थी।
यूरोप देशों को भी घटिया क्वालिटी का सप्लाई भेजा
इटली के अलावा यूरोप के देशों में भी चीन ने यही किया स्पेन, तुर्की, जॉर्जिया, चेक रिपब्लिक और नीदरलैंड में चीन से आए मेडिकल सप्लाई के खराब क्वालिटी की वजह से उसे खारिज कर दिया। जिसमें बड़े पैमाने पर मास्क और पीपीई किट थे। चीन ने मेक्सिको को भी नहीं बख्शा 17 अप्रैल को चीन से आए ग्लब्स, मास्क, गाउन समेत मेडिकल सप्लाई को उन्होंने यह कह कर खारिज कर दिया कि यह बहुत ही घटिया क्वालिटी के हैं।