वॉशिंगटन : भारत और चीन की सेनाओं के बीच में लद्दाख में सीमा पर जारी गंभीर तनातनी के बीच अब अमेरिका ने चीनी विदेश मंत्रालय के बयान पर पलटवार किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय वाइट हाउस ने लद्दाख में जारी गतिरोध पर चीन के खिलाफ तीखा हमला बोला। वाइट हाउस ने कहा कि भारत की सीमा पर चीन उकसावे वाली और बलपूर्वक सैन्य तथा अर्द्धसैन्य गतिविधियों में संलिप्त होकर अपने पड़ोसियों से की गई प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन कर रहा है।
इससे पहले भारत के अपने क्षेत्र में चीन की दखलअंदाजी का कड़ा विरोध किए जाने के कदम का अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने समर्थन किया था। उनके इस बयान के बाद अब वाइट हाउस ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘बीजिंग पीला सागर, पूर्व तथा दक्षिण चीन सागरों, ताइवान जलडमरूमध्य और चीन-भारत सीमा इलाकों में उकसावे वाली और बलपूर्वक सैन्य तथा अर्द्धसैन्य गतिविधियों में संलिप्त होकर अपने पड़ोसियों से की गई प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन करता तथा अपने बयान से विरोधाभासी रुख अपनाता है।’
Previous ArticleRBI का ऐलान, लोन की EMI चुकाने की छूट 3 माह बढ़ी
Next Article घर में सांपों का आशियाना, 7 दिन में निकले 123 कोबरा