रांची। रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रांची के हिंदपीढ़ी के नाला रोड की रहने वाली एक कोरोना संदिग्ध महिला मंगलवार देर रात रिम्स से फरार हो गयी। कोरोना का संदिग्ध मानते हुए उसका सैंपल सोमवार को लिया गया था। अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती के महज 24 घंटे के भीतर ही वह रिम्स से भाग निकली। भागने के बाद ड्यूटी में तैनात सिस्टर इंचार्ज ने इसकी सूचना कोविड वार्ड, एसटीएफ और रिम्स प्रबंधन को दी। महिला का पता अबतक नहीं चल पाया है। प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस उसे ढूंढने में लगी है। उधर, रिम्स में बुधवार को करीब 48 वर्षीय एक कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गयी। हिंदपीढ़ी इलाके के ही एक संदिग्ध का सैंपल 3 दिन पूर्व लिया गया था। मरीज को किडनी की समस्या थी। इस वजह से सैंपल लेने के बाद उसे डायलिसिस के लिए रिम्स में भर्ती भी किया गया था।
उसका रिम्स में कोविड वार्ड में ही इलाज चल रहा था। अब कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उसका शव को परिजनों को सौंपा जायेगा।
रिम्स के आइसोलेशन वार्ड से हिंदपीढ़ी की कोरोना संदिग्ध महिला फरार, एक संदिग्ध की मौत
Previous Articleएक-एक प्रवासी मजूदरों को लाने के लिए सरकार संकल्पित: आलमगीर
Related Posts
Add A Comment